मेष राशि
- चू, चे, चो, ला, ली, लू , ले, लो, अ
- राशि चिन्ह – मेंढा
- राशि तत्व – अग्नि
- राशि स्वरुप – चर
- राशि दिशा – पूर्व
- राशि लिंग व गुण – पुरुष
- राशि जाति – क्षत्रिय
- राशि प्रकृति व प्रभाव – क्रूर स्वाभाव
- प्राकृति – पित्त
- राशि अंग – सिर
- अनुकूल रत्न – मूंगा
- अनुकूल रंग – लाल
- शुभ दिवस – मंगलवार, रविवार
- अनुकूल देवता – श्री हनुमान जी व शिव जी
- व्रत उपासना – शनिवार या मंगलवार
- अनुकूल अंक – 7
- अनुकूल तारीखें – 9, 17, 27
- मित्र राशि – सिंह, तुला, धनु
- शत्रु राशि – मिथुन, कन्या
- व्यक्तित्व – दबंग, सदैव क्रियाशील रहना
ग्रह स्थिति – आपकी राशि का स्वामी मंगल है। इस वर्ष आपकी राशि में शनि देव दशम भाव से ताम्रपाद से भ्रमण कर रहे हैं जो लक्ष्मी प्राप्तिकारक हैं तथा राहु स्वर्णपाद से भ्रमण करेंगे जो संघर्षकारक हैं। इस वर्ष व्यापार में लाभ तथा आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। परन्तु शरीर को कष्ट हो सकता है।
आर्थिक कारोबार – इस वर्ष शनिदेव के प्रभाव से धनलाभ प्राप्ति, व्यापार में धनलाभ व रुके धन की प्राप्ति, सामाजिक – पारिवारिक कार्य धन व्यय अधिक, राहु देव आपको संघर्ष की स्थिति में लाके खड़ा कर देंगे किन्तु आप इष्टजनों एवं दैवीय कृपा से लाभ का मार्ग बनाने में समर्थ होंगे।
शिक्षा प्रतियोगिता – आपको शिक्षा प्रतियोगिता मैं संघर्ष करना पड़ेगा। किसी विशिष्टजन के संपर्क से सफलता की प्राप्ति होगी। धन आय से आपकी शिक्षा मैं चार चाँद लगेंगे। मन लगा कर पढ़ाई करें तो सफलता आपके हाथ होगी।
स्वास्थ्य और परिवार – फरवरी माह में स्वास्थ्य कमजोर होगा। शारीरिक कष्ट से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वर्ष के मध्य में अचानक चोट – दुर्घटना संभव है, अतः सावधानी बरतें। परिवार में सामाजिक, धार्मिक व् मांगलिक कार्य हो सकते हैं जिससे समाज में मान सम्मान में वृद्धि होगी।
बुरे प्रभाव से बचने के उपाय – शनि व राहु शांति के उपाय करें। राहु के 11000 मंत्रों का जाप करायें व शनिदेव की पूजा करें। शनिवार को सुन्दर काण्ड व हनुमान चालीसा का पाठ करें और हनुमान जी को चोला (सिन्दूर) चढ़ाकर हनुमान मंत्र या शनि मंत्र का जाप करें।