ग्रहण विवरण (Eclipse Details) सन 2017 – 18

ग्रहण विवरण (Eclipse Details):

28 मार्च 2017 से 17 मार्च 2018 तक विक्रम सम्वत 2074 में समस्त भूमण्डल पर केवल चार ग्रहण होंगे, जिनमें दो चंद्रग्रहण (Lunar Eclipse) तथा दो सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) होंगे। भारत भूमि से केवल दो चंद्रग्रहण ही देखे जा सकेंगे।

भारत में दृश्य खण्डग्रास चंद्रग्रहण (Partial Lunar Eclipse visible in India)

तारिक 7 अगस्त 2017 श्रावन शुक्ल पक्ष पूर्णिमा सोमवार की रात्रि में 22 बजकर 52 मिनट से चंद्रग्रहण शुरू होगा, जिसकी समाप्ति मध्यरात्रि के उपरांत २४ बजकर 48 मिनट पर होगी। यह ग्रहण पूरे भारतवर्ष में दिखाई देगा।
सूतक – तारिक 7 अगस्त 2017 श्रावण की पूर्णिमा रक्षाबंधन वाले दिन सोमवार को होने वाले चंद्रग्रहण का सूतक दोपहर 13 बजकर 52 मिनट से शुरू हो जाएंगे।

ग्रहण प्रारम्भ ग्रहण मध्य ग्रहण समाप्त कुलपर्वकाल
घं. मि. घं. मि. घं. मि. घं. मि.
22.52 23.50 24.48 01.56

रक्षाबंधन के दिन इस वर्ष भद्रा घं. ११ मि. ५ बजे तक रहेगी। शास्त्रीय मान्यतानुसार भद्रा में राखी बांधना और होलिका दहन करना निषेध है। राखी के दिन भद्रा पाताल में वास करेगी। रक्षाबंधन में व्यवधान कारक नहीं है। ता. 7 अगस्त सोमवार में सूर्योदय के बाद अपराह्नकाल तक किसी भी समय बहिने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर कुमकुम से तिलक लगाकर सुदीर्घायु मंगलकामना कर सकती हैं। ता. 7 अगस्त राखी वाले दिन सायंकाल देवस्थानों के पट बंद रहेंगे।

विदेशों में खग्रास सूर्यग्रहण (Partial Solar Eclipse outside India)

21 अगस्त 2017 भादों की अमावस्या सोमवार की रात्रि में भारत से बाहर के देशो में भारत स्टैण्डर्ड टाइम के अनुसार 22.19 बजे से 25.32 बजे के मध्य सम्पूर्ण ग्रास सूर्यग्रहण होगा। यह ग्रहण भारत के किसी भी भाग में दिखाई नहीं देगा।

भारत में ग्रस्तोदित खग्रास चंद्रग्रहण (Rising Partial Lunar Eclipse in India)

31 जनवरी 2018 माघी पूर्णिमा बुधवार सायंकाल 5 बजकर 18 मिनट से चंद्रग्रहण शुरू होगा। ग्रहण की समाप्ति रात्रि में 8 बजकर 41 मिनट पर होगी। कुल अवधि 3 घं. 23 मि. रहेगी। भारत के अधिकांश भाग (कलकत्ता, कटिहार, किशनगंज, दार्जिलिंग से पश्चिम) में चन्द्रमा ग्रसता हुआ की उदय होगा।
सूतक- ता. 31 जनवरी माघ की पूर्णिमा बुधवार को सुबह 8 बजकर 18 मिनट से सूतक प्रारम्भ हो जाएगा।
माघिपूर्णिमा- ३१ जनवरी बुधवार सायंकाल ग्रहणजन्य सूतक दोष के कारण देवस्थानों के पट बंद रहेंगे। दर्शनों का लाभ प्राप्त नहीं हो सकेगा।

ग्रहण का राशिफल (Horoscope of Eclipse)

राशि मेष वृष मिथुन कर्क सिंह कन्या तुला वृश्चिक धनु मकर कुम्भ मीन
शुभाशुभ फलम परेशानी शुभ मध्यम अतिनेष्ट कष्टसाध्य शुभ शुभ मध्यम आदिव्याधि मध्यम शुभ झंझट
ग्रहण में करने योग्य सत्कर्म (Good deeds can be done during Eclipse)

ग्रस्यमाने भवेत्स्नानं ग्रस्ते होमरो विधीयते । मुच्यमाने भवेद्दानं मुक्ते स्नानं विधीयते ॥
ग्रहण शुरू होने से पहले स्नान, ग्रहण के मध्य में हवन, पूजा-पाठ, देवार्चन, ग्रहण के अंत में दान देना चाहिए और ग्रहण समाप्त होने पर पुनः वस्त्र सहित स्नान करके प्राणी शुद्ध होता है। ग्रहण समय रात्रि में पुण्यार्जन दानादि प्रशस्त कहा गया है।

भारत के बहार के देशों में खंडग्रास सूर्यग्रहण (Partial Solar Eclipse – outside India)

ता. 15 फरवरी सन 2018 फाल्गुन की अमावस्या गुरुवार की रात्रि में भारत स्टैण्डर्ड टाइम के अनुसार 24 बजकर 26 मिनट से दक्षिणी ध्रुव सम्भाग क्षेत्रों में खंडग्रास सूर्यग्रहण होगा। ग्रहण का अंत मध्यरात्रि के उपरांत 4 बजकर 17 मिनट पर होगा। भारत में यह ग्रहण दृश्य नहीं होगा। नोट- सूतक वहीँ माना जाएगा जहाँ सूतक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.