भारतबर्ष मैं जहाँ धन के लिए माँ लक्ष्मी की पूजा की जाती है, वहीं विद्या एवं बुद्धि हेतु माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है। विद्यार्थी वर्ग व ज्ञान के साधक माँ सरस्वती को बसंत पंचमी के दिन विशेष रूप से नमन करते हैं। अगर कोई सच्चे मन से बसंत पंचमी के दिन माँ सरस्वती की पूजा करता है तो उसकी सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं। लेकिन अगर आप बसंत पंचमी के दिन अपनी राशि के अनुसार माँ सरस्वती की पूजा करें तो आपको निश्चित ही माँ सरस्वती की कृपा प्राप्त होगी।
बसंत पंचमी के दिन प्रातःकाल स्नान कर सफ़ेद वस्त्र धारण कर माँ सरस्वती के चित्र या मूर्ति के सम्मुख घी का दीप जलाकर अपनी राशि के अनुसार माँ को वस्तुएं अर्पित करें एवं इस मंत्र का १०८ ( 108 ) बार जाप करें –
।। ॐ सरस्वत्यै नमः।।
इससे आपको विद्या और बुद्धि का वरदान प्राप्त होगा तथा मन से चंचलता व भटकाव दूर होगा।
मेष राशि – बसंत पंचमी के दिन माँ सरस्वती को लाल गुलाब का फूल व सफ़ेद तिल चढ़ाए, इससे आपको चंचलता और भटकाव से मुक्ति मिलेगी।
वृष राशि – बुद्धि नियंत्रित रहे इसके लिए बसंत पंचमी के दिन माँ सरस्वती को नीली स्याही वाली कलम और अक्षत चढ़ाए।
मिथुन राशि – बसंत पंचमी के दिन सफ़ेद पुष्प और कोई भी पुस्तक माँ सरस्वती को अर्पित करें। आपके भ्रम समाप्त हो कर बुद्धि प्रखर हो जाएगी।
कर्क राशि – बसंत पंचमी के दिन माँ सरस्वती को पीले पुष्प और सफ़ेद चन्दन चढ़ाए। इससे भावनाएं नियंत्रित होंगी।
सिंह राशि – बसंत पंचमी के दिन माँ सरस्वती को कनेर के पुष्प व धान का लावा अर्पित करें। आपके जीवन मैं विद्या बाधाएं नहीं रहेंगी।
कन्या राशि – कलम व दवात माँ सरस्वती को अर्पित करें तथा सफेद पुष्प भी चढ़ाएं। आपकी बुद्धि सही दिशा में चलने लगेगी।
तुला राशि – सरस्वती माँ को बसंत पंचमी के दिन नीली स्याही एवं शहद अर्पण करने से मन का भटकाव व आकर्षण समाप्त होगा।
वृश्चिक राशि – सरस्वती माँ को सफ़ेद वस्त्र व हल्दी गाँठ अर्पित करें। प्रतियोगिताओं में सफलता मिलने लगेगी तथा आपका आत्मविश्वास बढ़ने लगेगा।
धनु राशि – माँ सरस्वती को रोली तथा नारियल अर्पित करने से शिक्षा अनवरत चलती रहेगी। तथा आपके जीवन में सफलता आपके कदम चूमेगी।
मकर राशि – बसंत पंचमी वाले दिन चावल से बनी खीर सरस्वती माँ को अर्पित करने से उच्च शिक्षा प्राप्ति के मार्ग खुल जाएंगे।
कुम्भ राशि – मिश्री का भोग माँ सरस्वती को लगाने से लक्ष्य प्राप्ति में सहायता मिलेगी।
मीन राशि – माता सरस्वती को बसंत पंचमी के दिन पंचामृत समर्पित करने से आपका अहंकार दूर होगा तथा आपके स्वभाव में विनम्रता आएगी। जिससे आप अपने जीवन में प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ने लगेंगे।